Cricket Image for डेल स्टेन ने बताया उस बल्लेबाज का नाम, जिसे बाउंसर डालने का उन्हें है सबसे ज्यादा (Image Source: AFP)
साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है, जिसको बाउंसर डालने का उन्हें बाद में बड़ा पछतावा हुआ था। स्टेन ने क्रिकइनफो को दिए एक इंटरव्यू के दौरान इसे लेकर खुलासा किया।
स्टेन ने बताया कि न्यूजीलैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) को बाउंसर गेंद डालने का उन्हें बाद में बहुत दुख हुआ था। उन्होंने कहा कि विलियमसन सबसे अच्छे व्यक्ति हैं। स्टेन ने 2013 में खेले गए उस टेस्ट मैच को भी याद किया जहां उनकी एक गेंद विलियमसन को गलत जगह लग गई थी। इसके बाद स्टेन ने कहा था कि मुझे लग रहा है तुम्हें दर्द हो रहा है लेकिन मैं मांफी नहीं मांगूगा।
स्टेन ने कहा, “ तब मैं विलियमसन को जानता नहीं था। लेकिन जब मैंने उन्हें जाना तो मुझे बहुत बुरा लगा था।”