Rishabh Pant Reveals Indian Batting Order: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की तैयारी में जुट चुकी है और इसी बीच उपकप्तान ऋषभ पंत ने बैटिंग ऑर्डर को लेकर एक अहम हिंट दिया है। पंत ने साफ किया कि कप्तान शुभमन गिल और वह खुद नई जिम्मेदारियों के साथ उतरने वाले हैं। हालांकि नंबर 3 के लिए किसे मौका मिलेगा, इस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। कोहली और रोहित के रिटायरमेंट के बाद यह सीरीज भारत के लिए एक नए दौर की शुरुआत मानी जा रही है।
भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी क्रम को लेकर कुछ अहम बातें साफ कर दी हैं। पंत ने मीडिया से बातचीत में बताया, “शुभमन नंबर 4 पर खेलेंगे और मैं नंबर 5 पर बना रहूंगा। नंबर 3 को लेकर अभी फैसला होना बाकी है।”
- Shubman Gill At Number Four
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) June 18, 2025
- Rishabh Pant At Number Five
Rishabh Pant confirms India's Middle Order!ViratKohli AjinkyaRahane INDvENG ENGvsIND pic.twitter.com/9MLnLm0y0Z
विराट कोहली और रोहित शर्मा की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद यह सीरीज भारतीय टीम के लिए एक नए युग की शुरुआत है। ऐसे में गिल को कोहली की खाली हुई जगह को भरने की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि पंत मिडिल ऑर्डर को संभालेंगे। नंबर 3 की रेस में करुण नायर और साई सुदर्शन जैसे दो खिलाड़ी हैं। करुण नायर ने भारत ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में इसी स्थान पर बल्लेबाजी की थी और फिलहाल वही इस पोजीशन के लिए मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं, साई सुदर्शन को भी ऑल-फॉर्मेट प्लेयर की नजर से देखा जा रहा है।