भारत के पूर्व कप्तान और मौजूदा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ना केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में पसंद किए जाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं। कई छोटे-छोटे देशों में तो विराट कोहली ही उनके रोल मॉडल भी हैं। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि विराट कोहली ने खुद को वैश्विक स्तर पर एक आइकन के रूप में स्थापित किया है। इसका एक उदाहरण हमें हाल ही में हुए इंडिया स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड्स में भी देखने को मिला।
इंडिया स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड्स में भाग लेने के लिए ब्राजील महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रोबर्टा मोरेटी एवरी भी भारत पहुंची थी और इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने उनके देश (ब्राज़ील) में कोहली की लोकप्रियता के बारे में बात की और कहा कि हमारे देश में एक नाम जो सबकी जुबां पर होता है वो नाम विराट कोहली है।
एवरी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो कहती हुई नजर आ रही हैं, 'हमारे देश में जिस शख्स का नाम सबकी जुबां पर है, वो विराट कोहली है।' ज़ाहिर है कि विराट कोहली इस समय दुनियाभर के लिए एक मिसाल बन गए हैं और यकीन मानिए जब विराट कोहली क्रिकेट से रिटायरमेंट लेंगे तो क्रिकेट इतिहास के कई रिकॉर्ड उनके नाम पर ही होंगे।
"The person who's on everyone's mouths in Brazil is virat kohli"
— Gaurav (@Melbourne__82) March 26, 2023
- Brazil cricket team's captain pic.twitter.com/knPwoGeXpn