X close
X close

VIDEO: ब्राज़ील में बच्चा-बच्चा है विराट कोहली का दीवाना, नहीं यकीन तो खुद सुन लीजिए

विराट कोहली को सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस प्यार करते हैं। इस बात को साबित करने के लिए हमें एक और सबूत मिल गया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 27, 2023 • 13:00 PM

भारत के पूर्व कप्तान और मौजूदा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ना केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में पसंद किए जाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं। कई छोटे-छोटे देशों में तो विराट कोहली ही उनके रोल मॉडल भी हैं। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि विराट कोहली ने खुद को वैश्विक स्तर पर एक आइकन के रूप में स्थापित किया है। इसका एक उदाहरण हमें हाल ही में हुए इंडिया स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड्स में भी देखने को मिला।

इंडिया स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड्स में भाग लेने के लिए ब्राजील महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रोबर्टा मोरेटी एवरी भी भारत पहुंची थी और इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने उनके देश (ब्राज़ील) में कोहली की लोकप्रियता के बारे में बात की और कहा कि हमारे देश में एक नाम जो सबकी जुबां पर होता है वो नाम विराट कोहली है।

Trending


एवरी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो कहती हुई नजर आ रही हैं, 'हमारे देश में जिस शख्स का नाम सबकी जुबां पर है, वो विराट कोहली है।' ज़ाहिर है कि विराट कोहली इस समय दुनियाभर के लिए एक मिसाल बन गए हैं और यकीन मानिए जब विराट कोहली क्रिकेट से रिटायरमेंट लेंगे तो क्रिकेट इतिहास के कई रिकॉर्ड उनके नाम पर ही होंगे।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

वहीं, अगर हाल ही में संपन्न हुए इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड्स की बात करें तो इसके चौथे संस्करण का आयोजन 23 मार्च को मुंबई में किया गया था। इवेंट में इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरों के अलावा कुछ नए चेहरे भी नजर आए। इस कार्यक्रम में भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर, ब्राजील की रोबर्टा मोरेटी एवरी और लॉरा कार्डसो भी मौजूद थीं। इस दौरान बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी भी वहां मौजूद थे।