Advertisement

कारण: BCCI का अकाउंट ब्लू टिक की बजाए गोल्डन टिक में क्यों बदला, जानें पूरी वजह

भारत में ट्विटर यूजर्स हैरान हैं। वैरिफाइड अकाउंट ब्लू रंग के टिक की बजाए अलग-अलग रंगों के टिक में दिखाई दिए जिसने फैंस को हैरान किया। BCCI के अकाउंट में भी गोल्डन टिक देखने को मिला।

Advertisement
Cricket Image for Why Account On Twitter Has Golden Tick
Cricket Image for Why Account On Twitter Has Golden Tick (twitter golden tick)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 14, 2022 • 01:53 PM

दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर को खरीदा है, तभी से उनके साथ-साथ ट्विटर भी चर्चा में बना रहता है। ट्विटर को खरीदने के बाद से, एलन मस्क ने ट्विटर के संचालन के तरीके में कई बदलाव किए। मस्क की एक घोषणा जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं वो ट्विटर पर वैरिफाइड खातों के बारे में थी। एक बड़ी घोषणा की ट्विटर उपयोगकर्ताओं को वेरिफाइड ब्लू टिक के लिए $8 का भुगतान करना होगा। ये मामला अभी प्रोसेस में है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 14, 2022 • 01:53 PM

तीन भागों में विभाजित हैं वैरिफाइड अकांउट: यह भी पुष्टि की गई कि ब्लू टिक की बजाए वैरिफाइड अकांउट को तीन भागों में विभाजित किया जाएगा जो तीन अलग-अलग रंगों में दिखाई देंगे। ये परिवर्तन भारत में भी दिखाई दिया जिसने लोगों को चौंका दिया। कुछ यूजर्स के अकाउंट के आगे गोल्डन टिक देखकर फैंस हैरान थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), जिसके पहले सभी अकाउंट पर ब्लू टिक थे, मंगलवार को वहां गोल्डन टिक देखने को मिला।

Trending

इस वजह से बीसीसीआई को मिला गोल्डन टिक: ट्विटर की नई पॉलिसी के मुताबिक गोल्ड टिक वेरिफाइड कंपनियों या ऑफिशियल बिजनेस अकाउंट्स को अलॉट किया जाएगा। इसी के चलते BCCI का अकाउंट ब्लू टिक की जगह गोल्डन टिक में तब्दील कर दिया गया। इसके अलावा वैरिफाइड सरकारी खातों के लिए ग्रे और व्यक्तियों के लिए ब्लू टिक ही अलॉट करने की पॉलिसी है।

यह भी पढ़ें: बेटा आकाश है फैन तो फुटबॉल क्लब ही खरीदेंगे MI के मालिक मुकेश अंबानी, इतनी है कीमत

एलन मस्क ने की थी घोषणा: पिछले महीने, सीईओ एलन मस्क ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा था, 'देरी के लिए खेद है, हम अस्थायी रूप से अगले सप्ताह शुक्रवार को वैरिफाइड लॉन्च कर रहे हैं। कंपनियों के लिए गोल्ड चेक, सरकार के लिए ग्रे चेक, व्यक्तियों के लिए ब्लू (सेलिब्रिटी या नहीं) कलर वैरिफाइड अकाउंट को मैन्युअल रूप से प्रमाणित करेगा।'

Advertisement

Advertisement