संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के बीच रिश्तों में दरार की खबरें लगातार तेज़ हो रही हैं। कुछ दिन पहले ही रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि सैमसन ने फ्रेंचाइज़ी से औपचारिक तौर पर रिलीज़ या ट्रेड किए जाने की मांग कर दी है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर 12 साल से टीम का अहम हिस्सा रहे कप्तान ने पिंक जर्सी उतारने का मन क्यों बना लिया।
आपको बता दें फिल्हाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी तो नहीं है, लेकिन एक बड़ी वजह है जोस बटलर को टीम से बाहर करना माना जा रहा है। मिडिया रिपोर्ट्स का ऐसा कहना है कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले इंग्लैंड के स्टार ओपनर बटलर को रिटेन नहीं किया और उनकी जगह शिमरॉन हेटमायर को रखा। ये फैसला सैमसन को बिल्कुल रास नहीं आया।
संजू ने खुद पिछले सीज़न से पहले स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में भी यह कहा था कि, "बटलर का जाना मेरे लिए सबसे मुश्किल फैसलों में से एक था। संजू ने बताया था कि इंग्लैंड सीरीज़ के दौरान उन्होंने बटलर से डिनर पर कहा था कि मैं अब भी बह इस फैसले से उबर नहीं पाए हैं। अगर मैं आईपीएल में एक चीज बदल सकता, तो वो हर तीन साल में खिलाड़ियों को रिलीज़ करने का नियम होता।"
Rajasthan Royals’ decision to release Jos Buttler is a key factor behind Sanju Samson’s request to leave the franchise pic.twitter.com/tmoDlE7DjK
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) August 13, 2025