शुभमन गिल (Shubman Gill) सुर्खियों में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल ने टी20 क्रिकेट में 63 गेंदों पर नाबाद 126 रनों की पारी खेलकर फैंस का ध्यान खींचा है। शुभमन गिल के इस प्रदर्शन के बाद फैंस महान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के नाम से उन्हें चिढ़ा रहे हैं। आखिर इस रिश्ते में कितनी सच्चाई है इसको डिटेल में समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर क्यों सारा तेंदुलकर के साथ शुभमन गिल का नाम ट्रेंड होता है-
पहला कारण- सारा तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को बधाई दी थी जिसके जवाब में गिल ने उन्हें शुक्रिया कहा था। हालांकि, इस बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या के कमेंट ने फैंस का ध्यान खींचा था हार्दिक ने सारा और शुभमन के कमेंट सेक्शन में सारा की तरफ से शुभमन गिल को जवाब देते हुए लिखा, 'सारा की तरफ से बहुत ज्यादा शुक्रिया।'


