टीम इंडिया के दो बड़े सितारों की फिटनेस को लेकर अहम अपडेट सामने आया है। एशिया कप 2025 के बाद से एक खिलाड़ी चोटिल है, वहीं दूसरे को चयनकर्ताओं ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों के लिए आराम दिया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम चयन करते हुए अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धता पर बड़ा अपडेट दिया है।
बीसीसीआई चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने शनिवार(4 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीम का ऐलान करते हुए हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया। अगरकर ने बताया कि हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट नहीं हैं और वह पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहेंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह को चयनकर्ताओं ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत वनडे सीरीज से आराम देने का फैसला किया है।
हार्दिक पंड्या को एशिया कप 2025 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले क्वाड्रिसेप्स इंजरी हुई थी, जिसकी वजह से वह फाइनल मैच से बाहर हो गए थे। उनकी जगह रिंकू सिंह को मौका मिला था। हालांकि, टीम ने हार्दिक की कमी महसूस नहीं होने दी और शिवम दुबे व तिलक वर्मा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत खिताब जीता।