Advertisement

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में इन खिलाड़ियों के शामिल होने से मिस्बाह उल-हक भड़के

24 जून। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल-हक ने विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में शाहीन अफरीदी और मोहम्मद हसनैन के चयन पर सवाल उठाए। दोनों खिलाड़ी विश्व कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज

Advertisement
पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में इन खिलाड़ियों के शामिल होने से मिस्बाह उल-हक भड़के Images
पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में इन खिलाड़ियों के शामिल होने से मिस्बाह उल-हक भड़के Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 24, 2019 • 08:02 PM

24 जून। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल-हक ने विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में शाहीन अफरीदी और मोहम्मद हसनैन के चयन पर सवाल उठाए। दोनों खिलाड़ी विश्व कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में टीम का हिस्सा थे। सीरीज में पाकिस्तान को 0-4 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। मौजूदा विश्व कप में हसनैन ने अबतक एक भी मैच नहीं खेला है। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 24, 2019 • 08:02 PM

'क्रिकइंफो' ने मिस्बाह के हवाले से बताया, "मुझे आश्चर्य लगा कि हसनैन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया, लेकिन उन्हें अबतक खिलाया नहीं गया। उसे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी मौका नहीं मिला, तो मैं नहीं जानता कि उसे टीम में शामिल क्यों किया गया।"

Trending

उन्होंने अफरीदी के प्रदर्शन की भी आलोचना की। मिस्बाह ने कहा, "शाहीन पिछली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। वह सही इलाको में गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनकी स्थिति अच्छी नहीं थी। उन्होंने विपक्षी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिला दी और सही लेंथ से भी गेंदबाजी नहीं कर पाए।"पाकिस्तान अगले मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

Advertisement

Advertisement