टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई। विराट कोहली की टीम के इस खराब प्रदर्शन ने फैंस को काफी आहत किया है लेकिन कई ऐसे सवाल हैं जो इस वर्ल्ड कप के बाद उठाए जा रहे हैं और उनके जवाब जानना हर क्रिकेट फैन का हक है।
इस कड़ी में सबसे बड़ा सवाल है कि आखिरकार शिखर धवन के अच्छे फॉर्म में होने के बावजूद उन्हें आईसीसी के इस बड़े इवेंट में जगह क्यों नहीं मिली। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ शिखर धवन ने टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी और उस दौरे पर भी उनका प्रदर्शन इतना खराब नहीं था कि उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में शामिल ना किया जा सके।
इसके बाद आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में भी धवन का बल्ला जमकर बरसा और 2021 के पूरे सीज़न में धवन ने 16 मैचों में 587 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्द्धशतक भी देखने को मिले थे। सबसे अच्छी बात ये थी कि उनका औसत 39 से ऊपर का था जो कि टी-20 फॉर्मैट में काबिलेतारीफ है।