WI vs ENG: क्रेग ओवरटन की घातक गेंद से बाल-बाल बचे जॉन कैंपबेल, टूट गया हेलमेट, देखें Video
West Indies vs England 3rd Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Craig Overton की लगातार दो शॉर्ट John Campbell के हेलमेट पर जाकर लगी। हालांकि इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा
West Indies vs England 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ ग्रेनेडा में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 232 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम ने पहली पारी में 28 रनो की बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 204 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
ओपनिंग बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (John Campbell) के दम पर वेस्टइंडीज ने पहली पारी की अच्छी शुरूआत की। उन्होंने कप्तान क्रेग ब्रैथवेट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। कैंपबेल ने 54 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों की मदद से 35 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्हें इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रेग ओवरटन (Craig Overton) की कुछ घातक गेंद झेलनी पड़ी जो सीधा उनके हलमेट पर जाकर लगी।
Trending
पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैंपबेल स्ट्राइक पर थे और क्रेग ओवरटन ने शॉर्ट गेंद डाली। कैंपबेल को जितनी उम्मीद थी गेंद उतनी बाउंस नहीं हुई और सीधा उनके हेलमेट पर जाकर लगी। कैंपबेल ने बचने की कोशिश भी करी लेकिन वह नाकाम रहे। इस गेंद से उनके हेलमेट के पिछला हिस्सा भी टूट गया। इसके बाद कन्कशन की जांच करने फिजियो को मैदान पर आऩा पड़ा।
17.6 Craig Overton to John Campbell, no run, that's a nasty blow. Banged in short from round the wicket and it doesn't bounce as much as the batter anticipated. John Campbell looks to duck, but gets hit right on the helmet. That will definitely rattle him and the physio is out. pic.twitter.com/lt5NZkbUlt
— Cricket Master Updater (@MohsinM55415496) March 25, 2022
इसके बाद क्रेग ओवरटन के अगले ओवर की पहली गेंद भी कैंपबेल के हेलमेट पर जाकर लगी। पारी के 24वें ओवर में ओवरटन ने कैंपबेल को आउट कर पेवलियन का रास्ता दिखाया।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि ओवरटन ने दूसरे दिन पहली पारी में इंग्लैंड के लिए कुल दो विकेट चटकाए।