WI vs ENG 2nd Test: वेस्ट इंडीज के उप-कप्तान जर्मेन ब्लैकवुड (Jermaine Blackwood) और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बीच मैदान पर तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। दोनों के बीच मामला इतना ज्यादा गरमा गया था कि दोनों के बीच माहौल शांत करने के लिए अंपायर को बीच बचाव के लिए आने पड़ा था। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में जब ब्लैकवुड 82 पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनके और स्टोक्स के बीच शब्दों का आदान-प्रदान हुआ।
103वें ओवर की चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स ने गेंद फेंकी जिसे खेलते ही उन्होंने नो रन के लिए कहा। जर्मेन ब्लैकवुड के अंदाज को देखकर स्टोक्स थोड़ा खफा नजर आए और उनसे बहसबाजी करने लगे। जर्मेन ब्लैकवुड भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी जमकर बेन स्टोक्स को खरी-खोटी सुनाई। मामला गरमाता देखकर सीनियर अंपायर जोएल विल्सन, स्टोक्स और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के बीच लंबी बातचीत भी हुई।
Let the war of words commence!
— FanCode (@FanCode) March 19, 2022
A heated argument broke out between @JBlackwood100 and @benstokes38 and the umpires had to step in!
Keep watching the 2nd Test LIVE on #FanCode https://t.co/JTU44AriuP@windiescricket @englandcricket pic.twitter.com/15DhRMzoMt
इस बातचीत का स्टोक्स और जर्मेन ब्लैकवुड पर कोई असर नहीं दिखा और पूरे ओवर भर ये दोनों खिलाड़ी लड़ते रहे। मैच के बाद जर्मेन ब्लैकवुड ने कहा,'मुझे बेन स्टोक्स के खिलाफ खेलना पसंद है,यह हमेशा अच्छा होता है। मुझे लड़ाई पसंद है,जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूं तो यह मुझे और भी ज्यादा पुश देता है। लंबे समय से बेन स्टोक्स मेरे साथ ऐसा ही कर रहे हैं। थोड़ा सा मजाक। मुझे यह पसंद है।'
