वेस्टइंडीज एक ऐसा देश है जहां के क्रिकेटर्स और फैंस दोनों ही अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। क्रिस गेल हों ड्वेन ब्रावो हों या फिर कीरोन पोलार्ड लगभग सभी वेस्टइंडीज खिलाड़ियों को मैदान पर बिंदास अंदाज में मस्ती करते हुए देखा जा चुका है। इस बीच West Indies vs England के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर एक मजेदार नजारा देखने को मिला। Colin the Soundman पिच पर उसैन बोल्ट (Usain Bolt) के अंदाज में दौड़ता हुआ आया स्टंप उखाड़ा और चलता बना। ये वाक्या इंग्लैंड की बल्लेबाजी के 64वें ओवर के दौरान हुई थी।
दरअसल, बारिश के कारण WI vs ENG मैच कुछ देर के लिए रुका था। इस दौरान जैसे ही ग्राउंडसमैन मैदान पर कवर लेकर आ रहे थे कि उनसे पहले ये भारी-भरकम शख्स मैदान में घुसा और अंपायर के सामने से फनी अंदाज में स्टंप उखाड़ा और दौड़ता हुआ निकल गया। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
