West Indies vs India 1st ODI, Dream 11 Team
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अब 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। मेहमान टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतकर अपने नाम की है, ऐसे में अब उनकी निगाहें मेजबान वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में हराकर 1-0 की बढ़त लेने पर टिकी होंगी। वहीं दूसरी तरफ कैरेबियाई टीम भी वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी।
इस मुकाबले में आप भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर दांव खेल सकते हैं। कोहली अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने दूसरे टेस्ट में शतकीय पारी भी खेली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक इस दिग्गज बल्लेबाज ने 42 वनडे मुकाबलों में 66.50 की औसत से कुल 2261 रन बनाए हैं। कोहली के नाम 274 वनडे मैच में 12898 रन दर्ज हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर रविंद्र जडेजा या शाई होप को चुन सकते हैं।