Advertisement
Advertisement
Advertisement

WI vs IND 3rd ODI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 जुलाई को क्वींस पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 25, 2022 • 16:33 PM
Cricket Image for WI vs IND 3rd ODI Fantasy Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अप
Cricket Image for WI vs IND 3rd ODI Fantasy Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अप (WI vs IND 3rd ODI Fantasy Team)
Advertisement

भारत वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर 2-0 की अजय बढ़त प्राप्त कर ली है। अब मेहमान टीम की निगाहें सीरीज का आखिरी मैच जीतकर वेस्टइंडीज को उन्हीं के घर पर 3-0 से क्लीन स्वीप करने पर होंगी।

WI vs IND: मैच से जुड़ी जानकारी

Trending


दिन – बुधवार, 27 जुलाई, 2022
समय – शाम 07: 00 बजे
जगह – क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद

IND vs WI: Match Preview

शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है। दूसरे वनडे में भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल (64), श्रेयस अय्यर(63), और संजू सैमसन(54) ने अर्धशतकीय पारी खेली। शुभमन गिल ने भी 43 रन बनाए, वहीं दीपक हु्ड्डा के बल्ले से 33 रन निकले। लेकिन इस मैच में शिखर धवन(13) और सूर्यकुमार यादव(09) खास योगदान नहीं कर सके। 

भारतीय गेंदबाज़ी की बात करें तो कैरेबियाई बल्लेबाज़ों के आगे एक बार फिर गेंदबाज़ फीके साबित हुए। तेज गेंदबाज़ों की तिगड़ी में से सिर्फ शार्दुल ठाकुर ही विकेट हासिल करने में कामियाब रहे। शार्दुल ने 3 विकेट चटकाए, लेकिन उनका इकोनॉमी रेट 7.71 का रहा। वहीं आवेश खान ने भी 9 की इकोनॉमी रेट से रन खर्चे। शार्दुल के अलावा दीपक हु्ड्डा, अक्षर पटेल और युजेंवद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।

दूसरे वनडे में भी मेजबानों के बल्लेबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया। शाई होप ने 115 रन बनाकर टीम को अच्छे टोटल तक पहुंचाने में बड़ा योगदान किया, वहीं निकोलस पूरन ने 74 रन बनाकर होप का भरपूर साथ निभाया। काइल मेयर्स(39) और शरमाई ब्रुक्स(35) ने टीम को अच्छी शुरुआती देने में मदद की।

कैरेबियाई गेंदबाज़ी ने एक बार फिर भारतीय टीम को परेशान तो किया, लेकिन वह बड़ा टोटल बचाने में नाकाम रहे। अल्जारी जोसेफ और काइल मेयर्स ने दो-दो विकेट हासिल किए। वहीं जायडेन सिल्स, रोमारियो शेफर्ड और अकीन हुसैन को एक-एक विकेट मिला। अकील हुसैन और हेडन वॉल्श जूनियर काफी महंगे साबित हुए जिस वज़ह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

WI vs IND: कौन होगा, किस पर भारी?

भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे है, ऐसे में तीसरे वनडे में भी मेहमान टीम ही जीत के लिए फेवरेट रहेगी। 

WI vs IND: Head-to-Head

कुल – 138
वेस्टइंडीज – 63
भारत – 69
टाई – 02
बेनतीजा – 04

IND vs WI Team News

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर कोविड-19 से संक्रमित है, ऐसे में वह तीसरे वनडे में भी कैरेबियाई टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।

भारत: रविंद्र जडेजा की फिटनेस पर कोई भी अपडेट नहीं मिला है।

WI vs IND Probable Playing XI

वेस्टइंडीज - शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमराई ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स

भारत - शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/ प्रसिद्ध कृष्णा 

IND vs WI Fantasy XI

• विकेटकीपर - संजू सैमसन
• बल्लेबाज - शिखर धवन, शुभमन गिल, ब्रैंडन किंग, शाई होप, शरमाई ब्रुक्स
• ऑलराउंडर -  काइल मेयर्स, रोमरियो शेफर्ड, दीपक हुड्डा
• गेंदबाज –  शार्दुल ठाकुर, अल्जारी जोसेफ


Cricket Scorecard

Advertisement