Advertisement

मुकेश कुमार ने लिया पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट, फिर ऐसे मनाया जश्न, देखें वीडियो

मुकेश कुमार ने भारत के लिए अपना पहला टेस्ट विकेट किर्क मैकेंजी को आउट कर लिया है।

Advertisement
मुकेश कुमार ने लिया पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट, फिर ऐसे मनाया जश्न, देखें वीडियो
मुकेश कुमार ने लिया पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट, फिर ऐसे मनाया जश्न, देखें वीडियो (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 22, 2023 • 09:34 PM

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने भारत के लिए अपना पहला टेस्ट विकेट किर्क मैकेंजी (Kirk McKenzie) को आउट कर लिया है। उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन किर्क मैकेंजी को जल्दी आउट कर दिया। इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 के स्कोर पर ढेर हो गयी थी।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 22, 2023 • 09:34 PM

वेस्टइंडीज पारी का 52वां ओवर करने आये डेब्यूटेंट मुकेश ने चौथी गेंद लेंथ बॉल और आउटसाइड ऑफ पर डाली। वहीं मैकेंजी ने इस पर कट करने की कोशिश कि और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ईशान किशन के ग्लव्स में चली गयी। विकेट लेने के बाद उनका जश्न देखने लायक था।मैकेंजी ने 57 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली।  उनके आउट होते ही बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ा। बारिश के कारण जब मैच रुका उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर 51.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 117 रन था। ब्रैथवेट 49(161) रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 

Trending

भारत पहली पारी में 128 ओवर में 438 के स्कोर पर सिमट गयी थी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये। उन्होंने 206 गेंद में 11 चौको की मदद से 121 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 80(143), रवींद्र जडेजा (61), यशस्वी जायसवाल (57), रविचंद्रन अश्विन (56) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट  केमार रोच और जोमेल वारिकन ने अपने नाम किये। वहीं 2 विकेट जेसन होल्डर के खाते में गए। एक विकेट शैनन गेब्रियल ने लिया। 

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक एथानेज, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज। 

Advertisement

Advertisement