Wiaan Mulder Record: साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (ZIM vs SA 2nd Test) बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है जहां साउथ अफ्रीकी कैप्टन वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) ने सोमवार, 7 जुलाई को अपना तिहरा शतक पूरा करते हुए इतिहास रच दिया है। गौरतलब है कि इसी के साथ वियान मुल्डर ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में वियान मुल्डर ने 334 गेंदों पर 49 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए नाबाद 367 रन बनाए। इसी के साथ ही अब वो 148 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने बतौर कैप्टन अपने डेब्यू मैच में तिहरा शतक ठोकने का कारनामा किया। उनके अलावा दुनिया को कोई भी क्रिकेट ये रिकॉर्ड नहीं बना पाया है।
वियान मुल्डर ने तोड़ा 67 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड