मुंबई के युवा बल्लेबाज़ और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले अंगकृष रघुवंशी एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, वो विजय हज़ारे ट्रॉफी के दौरान चुपचाप अपने खेल में एक नया आयाम जोड़ रहे हैं और साइडलाइन पर विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं। 50 ओवर के फॉर्मेट में रन बनाने वाले इस ओपनर ने माना कि उन्हें विकेटकीपिंग की चुनौती में मज़ा आ रहा है।
अंगकृष इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं, जिस फ्रेंचाइजी को इस सीज़न में अभिषेक नायर कोच करेंगे। नायर लंबे समय से रघुवंशी के मेंटर भी रहे हैं और उन्होंने उम्र ग्रुप और घरेलू लेवल पर उनके विकास में अहम भूमिका निभाई है। केकेआर ने हाल ही में हुए आईपीएल ऑक्शन में किसी बड़े भारतीय विकेटकीपर पर पैसा नहीं लगाया जिससे ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि शायद फ्रेंचाइजी भविष्य में इस युवा बल्लेबाज़ को फुल टाइम विकेटकीपर की भूमिका के लिए सपोर्ट कर सकती है।
अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता ने कहा, "मुझे कीपिंग में बहुत मज़ा आ रहा है। ये चुनौतीपूर्ण है, लेकिन इससे आपको हमेशा खेल में बने रहने का एहसास होता है।" जब उनसे सीधे पूछा गया कि क्या विकेटकीपिंग केकेआर के साथ उनके लॉन्ग टर्म प्लान का हिस्सा हो सकती है, तो अंगकृष ने इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "ये आपको सही समय पर पता चल जाएगा।"