रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए मौजूदा आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2024 का सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टूर्नामेंट में अब तक आठ मैच खेलने के बाद, आरसीबी केवल एक मैच जीतने में सफल रही है और इस समय फाफ डु प्लेसिस की टीम दो अंकों के साथ अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है। आरसीबी को 10वें नंबर पर देखकर ज्यादातर फैंस ये मान चुके हैं कि इस सीजन उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी लेकिन विल जैक्स अभी भी हार मानने को तैयार नहीं हैं।
आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत है और ऑलराउंडर विल जैक्स ने किसी भी चमत्कार से इंकार नहीं किया है। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि कोई नहीं जानता कि आईपीएल में क्या होगा और अगर वो कुछ मैच जीतने में कामयाब रहे, तो उनका भाग्य बदल सकता है।
इंडिया टुडे ने जैक्स के हवाले से कहा, “हमने नई गेंद से विकेट लेने का सचेत प्रयास किया। आशा है, इसका फल मिलेगा। आप ये नहीं जानते कि अगर हम कुछ मैच जीतने में सफल रहते हैं और वहां से, फिर क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता।"