इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। IPL 16 का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा। आईपीएल की सबसे पसंदीदा फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने सफर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ 2 अप्रैल से करेगी। इस साल आरसीबी के सभी फैंस चाहेंगे कि उनकी पसंदीदा टीम यह सीजन जीते, लेकिन क्या ऐसा हो पाएगा? यह बड़ा सवाल है। सीजन के शुरू होने से पहले आरसीबी की टेंशन काफी बढ़ चुकी है।
फॉफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की टीम को सीजन के शुरू होने से पहले ही कई बड़े झटके लग चुके हैं। टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं, जिस वजह से वह कुछ मैच मिस करेंगे, वहीं कुछ खिलाड़ी पहले ही आईपीएल से बाहर भी हो चुके हैं। यही वजह है आरसीबी को अपना कॉमबिनेशनल बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
विल जैक्स हो चुके हैं बाहर: RCB ने विल जैक्स को ऑक्शन में 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन यह इंग्लिश ऑलराउंडर चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। आरसीबी ने विल जैक्स की रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है। बैंगलोर ने माइकल ब्रेसवेल को विल जैक्स की जगह टीम में जोड़ा है। इतना ही नहीं, टीम के स्टार गेंदबाज़ जोश हेजलवुड का भी आईपीएल के सभी मैच खेल पाना मुश्किल नज़र आ रहा है। हेजलवुड भी इंजर्ड हैं जिस वजह से वह हाल ही में भारतीय दौर से बिना कोई मुकाबला खेले वापस अपने घर लौट गए थे।
The list Of Injuries Keeps Increasing!#IPL2023 #IndianCricket #BCCI #RCB #RajatPatidar #JoshHazlewood pic.twitter.com/G8oxajps2Q
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 25, 2023