Kagiso Rabada Injury Update: गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका की नज़रें तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा की फिटनेस पर टिकी हैं। ईडन गार्डन्स टेस्ट से पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान उन्हें पसली में चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्होंने पहला मैच मिस किया। अब साउथ अफ्रीका के बॉलिंग कोच के मुताबिक टीम मैनेजमेंट उनकी चोट पर नज़दीकी नज़र रख रहा है और रबाडा की उपलब्धता पर फैसला अगले 24 घंटे में लिया जाएगा।
भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट जीतकर 1-0 की बढ़त बनाने वाली साउथ अफ्रीका टीम अब शनिवार(22 नवंबर) से गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे मैच की तैयारी में जुटी है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या टीम के प्रीमियर पेसर कागिसो रबाडा प्लेइंग इलेवन में वापसी कर पाएंगे। रबाडा को ईडन गार्डन्स टेस्ट से पहले एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान पसली में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया। उनकी गैरमौजूदगी के बावजूद प्रोटियाज ने 30 रन से शानदार जीत दर्ज की थी।
टीम के बॉलिंग कोच पीट बोथा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रबाडा की फिटनेस पर लगातार नज़र रखी जा रही है और उनके खेलने पर आखिरी फैसला अगले 24 घंटे में होगा।