Will like to serve Indian cricket or IPL team, Harbhajan Singh hints at coaching role after KKR stin (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 अपने आखिरी पड़ाव पर है। अगले साल 2022 में मेगा ऑक्शन होगा जहां सभी फ्रैंचाइजी अपनी-अपनी टीम को नई दिशा और नई ऊर्जा के साथ मैदान पर लाने के बारे में सोचेगी। अगले साल कई भारतीय तथा विदेशी दिग्गज आईपीएल को हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं।
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हरभजन लगातार 14 सीजन तक आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। पहले मुंबई इंडियंस के लिए, फिर चेन्नई सुपर किंग्स और आईपीएल 2021 में वो केकेआर का हिस्सा रहे हैं। उनको आईपीएल 2021 की नीलामी में केकेआर ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच के दौरान हरभजन सिंह ने बातों -बातों में यह ईशारा कर दिया कि वो इस साल अपना आखिरी आईपीएल खेलेंगे।