ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 123 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले मैच की ही तरह इस मैच में भी जीत के हीरो मार्नस लाबुशेन रहे। जी हां, ये वही लाबुशेन हैं जिन्हें भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं दी गई है लेकिन लगता है कि वो अपनी किस्मत को पलटने के लिए सबकुछ झोंकने के लिए तैयार हैं।
लाबुशेन को वर्ल्ड कप टीम से तो बाहर किया ही गया था लेकिन साथ ही वो साउथ अफ्रीका दौरे के पहले वनडे में भी टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे लेकिन पहले वनडे में कैमरुन ग्रीन के हेल्मेट पर गेंद लगने के बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा और फिर लाबुशेन की कन्कशन सब्टिट्यूट के रूप में एंट्री हुई और उन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए शानदार अर्द्धशतक लगाया और हारते हुए मैच को जीत में बदल दिया।
उस मैच में लाबुशेन ने जो किया उसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए जाने की मांग उठने लगी। इसके बाद बारी थी दूसरे वनडे की और इस बार लाबुशेन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और उन्होंने 4 नंबर पर खेलते हुए 124 रनों की शतकीय पारी खेल डाली और एक बार फिर से सेलेक्टर्स को ये दिखा दिया कि वो वर्ल्ड कप टीम में चुने जाना डिजर्व करते हैं।