सेंट लूसिया जॉक्स बुधवार (19 अगस्त) को ब्रायन लारा स्टेडियम में जमैका तलाहवास के खिलाफ कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 में अपना पहला मुकाबला खेलने को उतरेगी। सेंट लूसिया के कप्तान डैरेन सैमी इस मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि वह अपने घरेलू मैदान के फैंस को इस सीजन काफी मिस करेंगे।
कोरोनावायरस महामारी के चलते सीपीएल के सभी मुकाबले त्रिनिदाद में खेले जाएंगे। साथ ही सभी मुकाबले बिना फैंस के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।
Cricketnmore.com से बातचीत करते हुए डैरेन सैमी ने कहा, “ सीपीएल बिना फैंस के त्रिनिदाद में खेला जाएगा,जिसमें निश्चित तौर पर हम फैंस को बहुत मिस करेंगे।एक प्रोफेशनल एथलीट के तौर पर जब हमारे फैंस मैदान पर हमें चीयर करते हैं तो उससे हमारा उत्साह बढ़ता है। लेकिन हम समझते कोरोनावायरस महामारी की स्थिति के चलते इस टूर्नामेंट में फैंस को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है।"