कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने बयान जारी करते हुए साफ कर दिया है कि इस सीजन आईपीएल (IPL 2026) मैचों को चिन्नास्वामी स्टेडियम से शिफ्ट नहीं किया जाएगा। जून में हुए हादसे के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के मैच बेंगलुरु से बाहर शिफ्ट हो सकते हैं, लेकिन सरकार ने सुरक्षा और व्यवस्था करने का भरोसा दिलाते हुए सभी मैचों को यहीं करवाने की पुष्टि की है।
Karnataka Deputy CM D.K. Shivakumar has said that IPL matches will not be moved from Bengaluru's M. Chinnaswamy Stadium pic.twitter.com/UG3BDqDlbe CRICKETNMORE (cricketnmore) December 7, 2025
IPL 2026 से पहले RCB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हाल के दिनों में ऐसी चर्चा थी कि इस सीजन चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL मैच नहीं खेले जाएंगे, लेकिन अब खुद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने इन अटकलों को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि IPL के सभी मुकाबले पहले की तरह चिन्नास्वामी में ही होंगे और मैच शिफ्ट करने का कोई सवाल नहीं है।
शिवकुमार रविवार (7 दिसंबर) को कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) चुनावों में वोट डालने पहुंचे थे, जहां मीडिया ने उनसे मैच शिफ्ट होने की चर्चाओं पर सवाल पूछा। इस पर उन्होंने स्पष्ट कहा, “हम IPL मैच यहीं करवाएंगे। यह कर्नाटक और बेंगलुरु की पहचान का मामला है। जो मैच मिलने वाले हैं, वह यहां ही खेलेंगे।”