भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने आने वाले ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की अफवाहों को खारिज कर दिया है। भारत 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाला है। सीरीज़ से पहले, इस बात की अफवाहें ज़ोरों पर हैं कि आने वाली वनडे सीरीज़ अनुभवी बैट्समैन रोहित और विराट की आखिरी सीरीज़ होगी।
रोहित और कोहली दोनों पहले ही टी-20 और टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं और अब सिर्फ़ 50 ओवर के फ़ॉर्मेट में खेलेंगे। हालांकि, उनके रिटायरमेंट की खबरों को राजीव शुक्ला ने खारिज कर दिया है, उन्होंने कहा है कि सीरीज़ के दौरान उनकी मौजूदगी टीम के लिए फ़ायदेमंद होगी। उन्होंने ये भी कहा कि ये खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वो कब रिटायर होना चाहते हैं और ये कहना कि आने वाली सीरीज़ उनकी आखिरी सीरीज़ होगी, बिल्कुल गलत है।
शुक्ला ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "ये हमारे लिए बहुत फायदेमंद है (रोहित और विराट का वनडे टीम में होना)। क्योंकि वो दोनों बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उन दोनों की मौजूदगी में, मुझे लगता है कि हम ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल होंगे। जहां तक उनकी आखिरी सीरीज होने की बात है, तो ऐसा कुछ नहीं है। हमें इन बातों में कभी नहीं पड़ना चाहिए। ये खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वो कब रिटायर होंगे। ये कहना कि यह उनकी आखिरी सीरीज होगी, बिल्कुल गलत है।"