India Probable XI For 3rd T20 vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार, 14 दिसंबर को HPCA स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि धर्मशाला टी20 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
क्या संजू को मिलेगा मौका: भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल, जो कि भारतीय टी20 टीम के वाइस कैप्टन भी हैं, वो इस फॉर्मेट में खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं। आलम ये है कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में सिर्फ 4 रन ही बना पाए। ऐसे में अगर मैनजमेंट चाहे तो गिल की जगह संजू को बतौर ओपनर मैदान पर उतार सकती है।
हालांकि ऐसा कुछ भी होना बेहद मुश्किल लग रहा है। क्योंकि शुभमन गिल भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान हैं, शायद मैनेजमेंट उन्हें कुछ और मौके देना चाहेगी और इसी वज़ह से वो धर्मशाला टी20 खेलते और संजू बेंच पर बैठते नज़र आ सकते हैं।