नए साल 2026 की शुरुआत विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकती है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में कोहली भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ एक शतक दूर हैं। एक शतन लगाते ही कोहली ना केवल सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, बल्कि बतौर भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास भी रच देंगे।
भारतीय टीम साल 2026 का आगाज 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज से करने जा रही है। इस सीरीज में विराट कोहली का बल्ला चला, तो बड़ौदा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले ही मुकाबले में इतिहास रच सकता है।
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का भारतीय रिकॉर्ड फिलहाल संयुक्त रूप से वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली के नाम दर्ज है। दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 6-6 शतक लगाए हैं। अब अगर कोहली इस सीरीज के पहले या बाकी दो मेचों में एक और शतक जड़ देते हैं, तो वीरेंद्र सहवाग क पीछे छोड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।