Advertisement

टॉस जीतना हमारे लिए अच्छा रहा : रूट

साउथम्पटन, 15 जून - इंग्लैंड ने शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे जोए रूट ने कहा है कि उनकी टीम का टॉस जीतना अहम रहा। इंग्लैंड के कप्तान

Advertisement
England vs West Indies
England vs West Indies (Image - ICC/Twitter)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Jun 15, 2019 • 09:51 AM

साउथम्पटन, 15 जून - इंग्लैंड ने शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे जोए रूट ने कहा है कि उनकी टीम का टॉस जीतना अहम रहा।

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
June 15, 2019 • 09:51 AM

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और विंडीज के दमदार बल्लेबाजी आक्रमण को 44.4 ओवरों में 212 रनों पर ढेर कर दिया। इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने रूट की नाबाद 100 रनों की पारी के दम पर 33.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

रूट ने इस मैच में शतक लगाने के अलावा दो विकेट भी लिए। इसी कारण वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। 

ट्रॉफी लेने के बाद रूट ने कहा, "हमारे लिए टॉस जीतना काफी अच्छा रहा। मौके का फायदा उठाना और स्थितियों का उपयोग हमने अच्छे से किया। मेरे साथ बाकी के बल्लेबाजों ने साझेदारी करने की कोशिश की और सफल भी रहे।"

रूट इस मैच में जॉनी बेयरस्टो के साथ सलामी बल्लेबाजी करने आए थे, क्योंकि नियमित सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। 

सलामी बल्लेबाजी के अनुभव पर रूट ने कहा, "मैदान पर ज्यादा समय बिताना अच्छा रहा। मैंने गैप में मारने की कोशिश की। सलामी बल्लेबाजी में और थोड़ा नीचे आकर खेलने में मुझे ज्यादा अंतर नहीं लगा। क्रिस वोक्स ने मेरे साथ जिस तरह से बल्लेबाजी की वो अच्छा था।"

रूट ने अपनी गेंदबाजी से साझेदारी तोड़ने का काम किया और दो सफलताएं हासिल कीं। गेंदबाजी पर रूट ने कहा, "मैं बस कुछ चीजें करने की कोशिश कर रहा था। जब आपके पास वो योग्यता नहीं होती जो दूसरों के पास है तो आप कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं।"

रूट का यह इस विश्व कप में दूसरा शतक है। इससे पहले वे पाकिस्तान के खिलाफ 107 रनों की पारी खेल चुके हैं। 

Trending


आईएएनएस

Advertisement

Advertisement