IND vs ENG, Yashasvi Jaiswal Record: बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने 87 रनों की पारी से न सिर्फ टीम इंडिया की पारी संभाली, बल्कि दो खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। इस पारी से उन्होंने एक तो रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा और दूसरा रिकॉर्ड 51 साल पुराना था।
टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के भरोसेमंद ओपनर बनते जा रहे हैं। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन उन्होंने 87 रनों की जोरदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 107 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से रन बनाए और एक नहीं, बल्कि दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
पहला रिकॉर्ड, जो जायसवाल ने तोड़ा, वो था साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (यानि SENA देशों) में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का। इस पारी के साथ यशस्वी ने इन देशों में बतौर भारतीय ओपनर अपना पांचवां 50+ स्कोर लगाया, जबकि रोहित शर्मा के नाम SENA देशों में कुल चार ही 50+ स्कोर हैं। यानी जायसवाल अब इस लिस्ट में रोहित से आगे निकल चुके हैं।