एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने बेन डकेट (Ben Duckett) के अर्धशतक की मदद से स्टंप्स तक 4 विकेट खोकर 278 रन बना लिए है। वो इस समय मेहमान टीम के स्कोर से 138 रन पीछे है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरे दिन पहले सेशन में ही 100.4 ओवरों में 416 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ ने रिकॉर्ड 32वां शतक लगाया था। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
दूसरे दिन का जब खेल शुरू हुआ तो दूसरा ओवर करने आये स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलेक्स कैरी को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। कैरी ने 43 गेंद में 2 चौको की मदद से 22 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर मिचेल स्टार्क आये। वो भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और जेम्स एंडरसन की गेंद पर 6(10) रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इस बेच स्मिथ ने अपने करियर का 32वां शतक लगाया। वो 184 गेंदों में 15 चौको की मदद से 110 रन की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए।
उनके आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ज्यादा देर नहीं टिक पायी और 100.4 ओवरों में 416 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट जोश टंग और ओली रॉबिन्सन ने लिए। वहीं 2 विकेट जो रुट लेने में सफल रहे। इसके अलावा एक-एक विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने चटकाया।