Advertisement

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर हो रहे प्रदर्शन के बीच ICC का नस्लभेद पर आया ये बड़ा बयान

नई दिल्ली, 5 जून | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच शुक्रवार को कहा है कि वह नस्लभेद के खिलाफ है। आईसीसी ने कहा, "विविधता

Advertisement
International Cricket Council
International Cricket Council (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 05, 2020 • 08:43 PM

नई दिल्ली, 5 जून | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच शुक्रवार को कहा है कि वह नस्लभेद के खिलाफ है। आईसीसी ने कहा, "विविधता के बिना क्रिकेट कुछ भी नहीं है। विविधता के बिना आपको असल तस्वीर भी नहीं मिलती।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 05, 2020 • 08:43 PM

आईसीसी ने यह बात एक वीडियो के साथ ट्वीट की जिसमें इंग्लैंड विश्व कप-2019 की जीत का जश्न मना रही है।

Trending

इंग्लैंड टीम को अपनी विविधता के लिए जाना जाती है क्योंकि उसमें दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और दक्षिण एशियाई मूल के खिलाड़ी आम तौर से खेलते दिखते हैं। टीम के कप्तान इयोन मार्गन खुद आयरलैंड के हैं। मोर्गन ने विश्व कप जीत के बाद कहा था कि अल्लाह टीम के साथ है, जैसा कि लेग स्पिनर आदिल राशिद ने उनसे कहा था।

फाइनल के बाद मोर्गन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था, "हमारे साथ अल्लाह भी था। मैंने आदिल से बात की थी। उन्होंने कहा था कि अल्लाह निश्चित तौर पर हमारे साथ है।"

इससे पहले, भारतीय बल्लेबाज अभिनव मुकुंद और पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने खुलासा किया था कि कभी उन्हें भी क्रिकेट के मैदान पर नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था।

वहीं वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और डैरेन सैमी ने भी नस्लभेद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी और क्रिकेट जगत से इसके खिलाफ बोलने की अपील की थी।
 

Advertisement

Advertisement