Advertisement
Advertisement
Advertisement

आयरलैंड को 38 रन पर ऑलआउट कर इंग्लैंड ने 143 रन से जीता लॉर्ड्स टेस्ट,इन 2 गेंदबाजों ने मचाया धमाल

लंदन, 26 जुलाई | इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में खेले गए चार दिनों के एकमात्र टेस्ट मैच की दूसरी पारी में आयरलैंड को महज 38 रनों पर समेटकर 143 रनों से जीत दर्ज की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 26, 2019 • 19:25 PM
England Test Team
England Test Team (Twitter)
Advertisement

लंदन, 26 जुलाई | इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में खेले गए चार दिनों के एकमात्र टेस्ट मैच की दूसरी पारी में आयरलैंड को महज 38 रनों पर समेटकर 143 रनों से जीत दर्ज की। मेजबान टीम द्वारा दिए गए 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के तीसरे दिन मेहमान टीम 15.4 ओवर में केवल 38 रन ही बना सकी, जो टेस्ट क्रिकेट में उसका अबतक का सबसे कम स्कोर है। 

टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में किसी टीम का यह पांचवां सबसे कम कुल योग है। न्यूजीलैंड के नाम क्रिकेट के पारंपरिक प्रारूप में सबसे कम रन (26) बनाने का रिकॉर्ड है। 

Trending


दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने सबसे अधिक छह विकेट चटाकए जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड को चार विकेट मिले। आयरलैंड के लिए सबसे अधिक रन जेम्स मैकलम (11) ने बनाए। उनके अलावा और कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 11 के स्कोर पर कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (2) के रूप में पहला विकेट खोया। इसके बाद, पूरी टीम ताश के पत्तों की तक ढह गई और कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड की धारदार तेज गेंदबाजी के आगे नहीं टिका। 

इससे पहले, मेजाबन टीम ने अपनी दूसरी पारी में 303 रन बनाए। दूसरी पारी में नाईटवॉचमैन के रूप में 92 रनों की दमदार पारी खेलने वाले गेंदबाज जैक लीच को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। ब्रॉड 21 रन बनाकर नाबाद रहे थे। 

मैच की पहली पारी में इंग्लैंड महज 85 रनों पर सिमट गई थी। आयरलैंड ने पहली पारी में 207 रन बनाकर 122 रनों की बढ़त हासिल की थी। हालांकि, गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी ने इंग्लैंड को एक शर्मनाक हार से बचा लिया। 

इंग्लैंड को एक अगस्त से आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज भी खेलनी है।


Cricket Scorecard

Advertisement