विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का ऑक्शन 9 अक्टूबर को मुंबई में होने वाला है। इस टूर्नामेंट का यह दूसरा सीजन है और कुल 165 खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे। इनमें से 104 भारतीय और 61 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिसमें से 15 एसोसिएट देशों की हैं। कुल खिलाड़ियों में से 56 कैप्ड औऱ 109 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। पांचों फ्रेंचाइजी को मिलाकर केवल 30 स्लॉट उपलब्ध हैं। 30 में से केवल नौ स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के हैं।
वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन और ऑस्ट्रेलिया की किम गर्थ ने सबसे ज्यादा बेस प्राइस 50 लाख रुपये के लिए रजिस्टर किया है। डॉटिन को पिछले साल गुजरात टाइटंस ने खरीदा था, लेकिन फिर विवादित तरीके से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
दूसरा सबसे बड़ा बेस प्राइस 40 लाख रुपये है, जिसमें 4 खिलाड़ी हैं, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम, साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल जो पहले सीजन में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा थी औऱ इंग्लैंड की विकेटकीपर एमी जोन्स।
श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू, भारत की फ़िनिशर वेदा कृष्णमूर्ति, इंग्लैंड की विस्फोटक ओपनर डैनी व्याट, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ फ़ीबी लीचफ़ील्ड और न्यूज़ीलैंड की तेज़ गेंदबाज़ ली ताहुहू 30 लाख के बेस प्राइस के लिए शॉर्ट लिस्ट हुई हैं। इन सभी खिलाड़ियों को पिछले सीजन के ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था।