Advertisement

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन के लिए 165 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट, इन 2 का बेस प्राइस सबसे ज्यादा

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का ऑक्शन 9 अक्टूबर को मुंबई में होने वाला है। इस टूर्नामेंट का यह दूसरा सीजन है और कुल 165 खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे। इनमें से 104 भारतीय और 61 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिसमें

Advertisement
WOMEN’S PREMIER LEAGUE 2024 AUCTION Date & PLAYER LIST Retained players
WOMEN’S PREMIER LEAGUE 2024 AUCTION Date & PLAYER LIST Retained players (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 02, 2023 • 12:03 PM

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का ऑक्शन 9 अक्टूबर को मुंबई में होने वाला है। इस टूर्नामेंट का यह दूसरा सीजन है और कुल 165 खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे। इनमें से 104 भारतीय और 61 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिसमें से 15 एसोसिएट देशों की हैं। कुल खिलाड़ियों में से 56 कैप्ड औऱ 109 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। पांचों फ्रेंचाइजी को मिलाकर केवल 30 स्लॉट उपलब्ध हैं। 30 में से केवल नौ स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 02, 2023 • 12:03 PM

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन और ऑस्ट्रेलिया की किम गर्थ ने सबसे ज्यादा बेस प्राइस 50 लाख रुपये के लिए रजिस्टर किया है। डॉटिन को पिछले साल गुजरात टाइटंस ने खरीदा था, लेकिन फिर विवादित तरीके से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।  

Trending

दूसरा सबसे बड़ा बेस प्राइस 40 लाख रुपये है, जिसमें 4 खिलाड़ी हैं, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम, साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल जो पहले सीजन में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा थी औऱ इंग्लैंड की विकेटकीपर एमी जोन्स। 
श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू, भारत की फ़िनिशर वेदा कृष्णमूर्ति, इंग्लैंड की विस्फोटक ओपनर डैनी व्याट, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ फ़ीबी लीचफ़ील्ड और न्यूज़ीलैंड की तेज़ गेंदबाज़ ली ताहुहू 30 लाख के बेस प्राइस के लिए शॉर्ट लिस्ट हुई हैं। इन सभी खिलाड़ियों को पिछले सीजन के ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। 

गुजरात जायंट्स में सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों की जगह हैं और ऑक्शन के लिए पर्स में सबसे ज्यादा 5.95 करोड़ रुपये हैं। वॉरियर्स के पास 4 करोड़ रुपये औऱ 5 खिलाड़ियों की वहीं रॉयल चैलेंचर्ज बैंगलोर के पास 3.35 करोड़ और 7 खिलाड़ियों की जगह खाली है। 

ऑक्शन से पहले रिटेन की गई खिलाड़ियों की लिस्ट

दिल्ली कैपिटल्स: एलिस कैप्से, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिजाने काप, मेग लैनिंग, मीनू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, टिटास साधु. रिलीज (अनुबंधमुक्त) खिलाड़ी: अपर्णा मंडल, जसिया अख्तर, तारा नोरिस।

गुजरात जायंट्स: एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर. रिलीज खिलाड़ी: अनाबेल सदरलैंड, अश्वनी कुमारी, जॉर्जिया वेयरहैम, हर्ले गाला, किम गर्थ, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, पारुनिका सिसौदिया, सब्बीनेनी मेघना, सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा।

मुंबई इंडियंस: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, सी ट्रायोन, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वोंग, जिन्तिमणि कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया. रिलीज खिलाड़ी: धारा गुज्जर, हीदर ग्राहम, नीलम बिष्ट, सोनम।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिस पैरी, हीथर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डेविने. ब डेन वॉन निकर्क, एरिन बर्न्स, कोमल जांजद, मेगान शट, पूनम खेमनार, प्रीति बोस, सहाना पवार।

Also Read: Live Score

यूपी वारियर्स: एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लौरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पारश्वी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस यशश्री, श्वेता सेहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, तहलिया मैकग्रा. रिलीज खिलाड़ी: देविका वैद्य, शबनीम इस्माइल, शिवाली शिंदे, सिमरन शेख

Advertisement

Advertisement