Women's Premier League player auction promises start of something big for women's cricket in India (Image Source: IANS)
जब आयरलैंड और इंग्लैंड अपने ग्रुप 1 मैच में महिला टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका में पार्ल के बोलैंड पार्क में आमने-सामने होंगे, तो क्रिकेट प्रेमी मुंबई में नीलामी के माध्यम से आनंद ले रहे होंगे।
यह काफी समझा जा रहा है कि 13 फरवरी को मुंबई में जियो कन्वेंशन सेंटर के बॉलरूम में पहले डब्ल्यूपीएल नीलामी कई भारतीय महिला क्रिकेटरों और विदेशों में भी जीवन बदलने वाला दिन साबित होगी।
डब्ल्यूपीएल प्लेयर ऑक्शन में कुल 409 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, जिनमें से 246 भारतीय क्रिकेटर और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं।