फॉर्म में चल रही जेमिमाह रोड्रिग्स (नाबाद 75) और दीप्ति शर्मा (64) के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारत ने महिला एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को मंगलवार को 104 रन के बड़े अंतर से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की।भारत ने पांच विकेट पर 178 रन बनाकर यूएई को 20 ओवर में चार विकेट पर 74 रन पर रोक दिया। जेमिमाह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
जेमिमाह ने 45 गेंदों की अपनी अर्धशतकीय पारी में 11 चौके लगाए जबकि दीप्ति ने 49 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 128 रन की बड़ी साझेदारी कर भारत के मजबूत स्कोर तक पहुंचने का आधार तैयार किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन के आगे यूएई की बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं मिला। कविशा एगोडगे ने 54 गेंदों में सर्वाधिक नाबाद 30 रन बनाये जबकि खुशी शर्मा ने 50 गेंदों में 29 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 20 रन देकर दो विकेट लिए।\