वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में न्यूज़ीलैंड ने शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान को 54 रन से दिया। इसी के साथ न्यूज़ीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
न्यूज़ीलैंड 2016 के बाद से पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। इंडिया की भी सेमीफाइनल में पहुंचने की धुंधली उम्मीद खत्म हो गयी।
न्यूज़ीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 28(29) रन सुजी बेट्स ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। ब्रुक हॉलिडे ने 22(24) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके जड़ दिए। कप्तान सोफी डिवाइन ने 25 गेंद में 19 रन बनाये। जॉर्जिया प्लिमर ने 14 गेंद में 2 चौको की मदद से 17 रन बनाये। बेट्स और प्लिमर ने पहले विकेट के लिए 41 (39) रन की साझेदारी निभाई। हॉलिडे और डिवाइन ने चौथे विकेट के लिए 38(40) रन जोड़े। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट नशरा संधू ने अपने नाम किये। ओमैमा सोहेल और निदा डार एक-एक विकेट लेने में सफल रही।