वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Womens T20 World Cup 2024) के 16वें मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। उन्होंने टूर्नामेंट में 4 मैच खेले जिसमें से 3 में हार और एक में जीत मिली। साउथ अफ्रीका की बात करें तो उन्होंने 4 मैचों में से 3 जीते है और एक हारा है।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 106 रन का स्कोर बनाया। शोभना मोस्तरी ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 43 गेंद में 3 चौको की मदद से 38 रन की पारी खेली। कप्तान निगार सुल्ताना ने 38 गेंद में 2 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली। मोस्तरी और सुल्ताना ने तीसरे विकेट के लिए 45(56) रन की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज शाथी रानी ने 30 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से मारिजाने कैप, एनेरी डर्कसेन और नॉनकुलुलेको म्लाबा ने एक-एक विकेट अपने खाते में जोड़े।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने यह मैच 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर और 107 रन बनाकर जीत लिया। ताज़मिन ब्रिट्स ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 41 गेंद में 5 चौको की मदद से 42 रन की पारी खेली। एनेके बॉश ने 25 गेंद में 2 चौको की मदद से 25 रन का योगदान दिया। ब्रिट्स और बॉश ने दूसरे विकेट के लिए 53(54) रन की साझेदारी की। क्लो ट्रायॉन 13 गेंद में 14 और मारिजाने कैप 13 गेंद में एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर नाबाद रही। फाहिमा खातून ने बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। एक विकेट रितु मोनी को मिला।