Advertisement
Advertisement
Advertisement

रिकी पोंटिंग बोले,स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को बैन खत्म होने के बाद होगी ये परेशानी

मेलबर्न, 13 मार्च (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के लिए प्रतिबंध के बाद वापसी आसान नहीं होगी। पोंटिंग ने कहा कि पूर्व कप्तान और पूर्व उप-कप्तान को...

Advertisement
Steve Smith & David Warner
Steve Smith & David Warner (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 13, 2019 • 11:35 AM

मेलबर्न, 13 मार्च (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के लिए प्रतिबंध के बाद वापसी आसान नहीं होगी। पोंटिंग ने कहा कि पूर्व कप्तान और पूर्व उप-कप्तान को लेकर टीम के अंदर कोई समस्या नहीं होगी लेकिन प्रशंसकों और मीडिया के कड़े रुख का उन्हें सामना करना पड़ सकता है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 13, 2019 • 11:35 AM

स्मिथ और वॉर्नर पर बीते साल दक्षिण अफ्रीका में बॉल टेम्परिंग के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल का प्रतिबंध लगाया था जो 28 मार्च को समाप्त हो रहा है। 
पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, "मुझे नहीं लगता कि आंतरिक रूप से यह खिलाड़ियों के लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण है।" 

Trending

उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि इस बारे में लंबे समय से उच्च स्तर पर बात हो रही होगी कि हम उन्हें वापस कैसे शामिल करें? वे किस तरह से टीम में फिट होंगे? यह सब आसानी से कैसे हो सकता है?" 

पूर्व कप्तान ने कहा, "लेकिन, इन खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी चीज लोगों की बातें होंगी, खासकर इंग्लैंड में। वे इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में वापस लौटेंगे तो उम्मीद नहीं करेंगे कि वहां उनकी पीठ थपथपाई जाएगी।"

उन्होंने कहा, "उन्हें हर जगह पकड़ा जाएगा। उन्हें यह पता होना चाहिए कि उन्हें यह सब स्वीकार करना होगा।" 

पोंटिंग ने कहा, "टीम को भी समझने की जरूरत है क्योंकि इससे टीम को भी परेशानी हो सकती है।"

स्मिथ और वॉर्नर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया है। यह दोनों हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलेंगे।
 

Advertisement

Advertisement