Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्रिकेट की सुरक्षित वापसी के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड सरकार के संपर्क में

लंदन, 11 मई | इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि वैश्विक कोरोनावायरस महामारी के दौरान क्रिकेट की सुरक्षित वापसी के लिए वह सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है। कोरोनावायरस महामारी के कारण इंग्लैंड में...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 11, 2020 • 11:49 AM
England & Wales Cricket Board
England & Wales Cricket Board (Twitter)
Advertisement

लंदन, 11 मई | इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि वैश्विक कोरोनावायरस महामारी के दौरान क्रिकेट की सुरक्षित वापसी के लिए वह सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है। कोरोनावायरस महामारी के कारण इंग्लैंड में मार्च के मध्य से ही क्रिकेट गतिविधियां स्थगित है। ईसीबी पहले ही कह चुका है कि देश में क्रिकेट गतिविधियां एक जुलाई तक स्थगित रहेंगी।

ईसीबी ने एक बयान में कहा, "ईसीबी संकट के अगले चरणों से संबंधित सरकार की घोषणा से अवगत है और हम उनकी सलाह के अनुसार आगे बढ़ेंगे। वर्तमान में सभी तरह की मनोरंजक क्रिकेट निलंबित करने की हमारी सिफारिश बनी हुई है। हर कोई उम्मीद कर रहा है कि इस सीजन में उन्हें इंग्लैंड एंड वेल्स में क्रिकेट देखने को मिलेगा।"

Trending


बोर्ड ने कहा, " हम सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं कि कब और कैसे खेल को फिर से शुरू करना सुरक्षित रहेगा। हम आगे के लिए अपनी योजनाओं को साझा करने के लिए उत्साहित हैं।"

कोरोनावायरस महामारी के कारण इंग्लैंड में अब तक करीब 30,000 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS ECB