वॉर्नर ने वनडे करियर का 15वां शतक, वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले दूसरे बल्लेबाज
12 जून। डेविड वॉर्नर ने ने अपने वनडे करियर का 15वां शतक जमा दिया है। डेविड वॉर्नर ने 102 गेंद पर अपना शतक जमा दिया है। लगभग 1 साल के बाद वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाने का कमाल
12 जून। डेविड वॉर्नर ने ने अपने वनडे करियर का 15वां शतक जमा दिया है। डेविड वॉर्नर ने 102 गेंद पर अपना शतक जमा दिया है। लगभग 1 साल के बाद वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है।
आपको बता दें कि वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वॉर्नर का यह लगातार तीसरा शतक है। वॉर्नर ने अबतक वर्ल्ड कप में 2 अर्धशतक और एक शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है।
Trending
David Warner last three ODI innings against Pakistan
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) June 12, 2019
130 (119) at Sydney 22 Jan 2017
179 (128) at Adelaide 26 Jan 2017
103 batting at Taunton 12 June 2019 #CWC19 #CWC2019#PakvAus#AusvPak
His last three Test innings agst Pakistan: 144, 113, 55 (Dec-Jan 2016-17)
वॉर्नर 107 रन बनाकर शाहिन अफरीदी का शिकार हुए हैं। अपनी 107 रन की पारी में डेविड वॉर्नर ने 111 गेंद का सामना किया और 11 चौके सहित एक छक्का जमाने में सफल रहे।
गौरतलब है कि इस समय वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज वॉर्नर बन गए हैं। वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप में अबतक 4 मैच में 255 रन बना लिए हैं।
इस समय बांग्लादेश के शाकिब अल हसन सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं। शाकिब अल हसन ने कुल 3 मैच में 260 रन बनाए हैं।