वर्ल्ड कप 2023 के 28वें मैच में नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रन से मात दे दी। इस हार के साथ बांग्लादेश की टीम 9वें स्थान पर खिसक गयी है। वहीं नीदरलैंड की टीम ने आठवें स्थान पर पहुंच गयी है। वहीं दिन में जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच हुआ था उसमें कंगारू टीम को जीत मिली थी। इस जीत के साथ कंगारू टीम चौथे स्थान पर है और कीवी टीम तीसरे स्थान पर है।
पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर काबिज नीदरलैंड की टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक 6 मैच खेले है जिसमें से उन्हें 2 में जीत और 4 में हार झेलनी पड़ी है। टूर्नामेंट में उनके 4 पॉइंट्स और नेट रनरेट -1.277 है। टूर्नामेंट में अभी तक खेले 6 मैचों में 5 हार और एक जीत के साथ बांग्लादेश की टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर आ गयी है। वर्ल्ड कप में उनके 2 पॉइंट और नेट रनरेट -1.338 है।
2019 - World Cup winners.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 28, 2023
2023 - bottom of the table. pic.twitter.com/dKR3aClBoO
ऑस्ट्रेलिया की टीम 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। उनके 8 पॉइंट्स और नेट रनरेट +0.970 है। न्यूज़ीलैंड की टीम ने टूर्नामेंट में 6 मैच खेले है जिसमें से उन्हें 4 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज कीवी टीम के 8 पॉइंट्स और नेट रनरेट +1.232 है।