वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। न्यूज़ीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे (Devon Conway) और रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने नाबाद शतकीय पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कॉनवे ने 121 गेंद में 19 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 152* रन की शतकीय पारी खेली। वहीं रचिन रवींद्र ने 123(96)* रन की शतकीय पारी खेली। वहीं इस मैच में कई रिकॉर्ड्स भी बने जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे है।
डेवोन कॉनवे मेंस वर्ल्ड कप में 150+ स्कोर बनाने वाले बने पहले खिलाड़ी
Devon Conway becomes the FIRST player with 150+ score in a successful men's World Cup chase.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 5, 2023
152* - Devon Conway v ENG, today
139* - Lahiru Thirimanne v ENG, 2015
134* - Stephen Fleming v SA, 2003
127* - Sachin Tendulkar v KEN, 1996#ENGvNZ #CWC2023 pic.twitter.com/IIJorMKv37
152* - डेवोन कॉनवे बनाम इंग्लैंड, वर्ल्ड कप 2023 (पहला मैच)