आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड (Josh Hazlewood) ने कहर बरपाया। उन्होंने एक ही ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को 0 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। इसके अलावा दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने ये ओवर मेडन भी डाला। इस मैच में पहले ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 199 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी।
पारी का दूसरा और अपना पहला ओवर करने आये जोश हेज़लवुड ने तीसरी गेंद फुलर डाली जो टप्पा पड़ने के बाद तेजी से अंदर की ओर गयी। रोहित इसे गलत लाइन पर खेलने चले गए और गेंद उनके पैड पर जा टकराई। अंपायर ने एलबीडबल्यू आउट दे दिया लेकिन उन्होंने डीआरएस ले लिया जो अंपायर्स कॉल के कारण रोहित के हक में नहीं गया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
रीप्ले में साफ दिखाई दे रहा था कि गेंद लाइन के बाहर टप्पा खाई है लेकिन विकेट पर टकरा रही है। इसके बाद हेज़लवुड ने उसी ओवर की आखिरी गेंद वाइड और लेंथ पर डाली। श्रेयस ने इस गेंद को जोर से स्लैश करने की कोशिश की लेकिन गैप नहीं ढूंढ पाए। वहीं कवर्स में खड़े डेविड वॉर्नर ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। इसी के साथ ये ओवर 2 विकेट सहित मेडन गया।