आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 20वें मैच में मार्को यानसेन (Marco Jansen) ने फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) को DRS की मदद से सस्ते में आउट कर दिया। मलान से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने निराश किया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
पारी का छठा ओवर करने आये मार्को यानसेन ने पहली गेंद शॉर्ट और लेग स्टंप की ओर डाली। मलान ने इसको फ्लिक किया लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आयी और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने कैच पकड़ लिया। आश्चर्य की बात है कि वह आश्वस्त नहीं दिखे कि गेंद मलान के बल्ले से लगकर गयी है। हालांकि बाद में इस मैच में कप्तानी कर रहे एडेन मार्करम दूर से भागकर आये और DRS लिया जो साउथ अफ्रीका के पक्ष में गया। रीप्ले में साफ़ दिखा कि गेंद मलान के बल्ले का किनारा लेकर गयी है। इस मैच में मलान ने 11 गेंद में एक चौके की मदद से 6 रन बनाये।
साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन हेनरिक क्लासेन ने बनाये। उन्होंने 67 गेंद में 12 चौको और 4 छक्कों की मदद से 109 रन की शतकीय पारी खेली। मार्को यानसेन ने 42 गेंद में 3 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 151 (77) रन की शतकीय साझेदारी निभाई।