अश्विन को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने पर बोले सौरव गांगुली, उन्हें टीम में लेना…
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत कल से हो रही है और इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत कल से हो रही है और इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। यह वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है। ऐसे में उन्हें खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उन्होंने हाल ही में एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। भारत के लिए चुनी गयी वर्ल्ड कप टीम में अक्षर पटेल भी शामिल थे। हालांकि एशिया कप में वो चोटिल हो गए थे और मेगा इवेंट की शुरुआत से पहले फिट नहीं हो पाए थे। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को टीम में शामिल किया गया है। अश्विन को टीम में शामिल करने को लेकर पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा है कि उनको टीम में लेना बहुत अच्छा फैसला है।
दादा ने कहा कि, "वह एक बेहतरीन स्पिनर हैं. वह शायद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर हैं। साथ ही, वह भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। मैं हमेशा सोचता हूं कि इस प्रारूप में विशेषज्ञ इस प्रारूप में बहुत महत्वपूर्ण है। यह बहुत अच्छा फैसला है। शायद यह एक संयोग है क्योंकि अक्षर पटेल चोट के कारण बाहर थे। लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा फैसला है।"
Trending
वहीं भारत और पाकिस्तान का मैच जो 14 अक्टूबर को खेला जाएगा उसको लेकर दादा ने कहा कि, "पाकिस्तान एक अच्छी टीम है. लेकिन मुझे लगता है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान से कहीं बेहतर टीम हैं। न्यूजीलैंड ने भी अच्छा खेला। साउथ अफ्रीका की टीम भी बहुत अच्छी है। पाकिस्तान ने हालांकि बड़े टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि भारत के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान से ज्यादा ताकतवर विरोधी होंगे।" भारत वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
Also Read: Live Score
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।