आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को अपनी स्पिन के जाल में उलझाते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया।
पारी का 9वां ओवर और अपना पहला ओवर करने आये जडेजा ने चौथी गेंद बावुमा को एंगल बनाते हुए मिडिल स्टंप की ओर डाली। बावुमा ने इसको बैकफुट पर जाकर रोकने की कोशिश की लेकिन गेंद टप्पा खाने के बाद टर्न हुई और बल्ले को बीट करते हुए ऑफ स्टंप से जा टकराई। बावुमा ने 19 गेंद में एक चौके की मदद से 11 रन बनाये।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 326 रन का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये। उन्होंने 121 गेंद में 10 चौको की मदद से 101* रन की शतकीय पारी खेली। ये विराट का 49वां शतक है। इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा (49) वन शतकों की बराबरी कर ली। आज उनका जन्मदिन भी है।