वर्ल्ड कप 2023 के 8वें मैच में पाकिस्तान ने अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान के शतकों की मदद से श्रीलंका को 6 विकेट से मात दी। ये वर्ल्ड कप के इतिहास में हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। इस हार के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) का कहना है कि इस विकेट पर हमने 20-25 रन कम बनाये थे। वहीं हमने बहुत एक्स्ट्रा रन दिए। श्रीलंका ने 26 रन एक्स्ट्रा के दिए।
शनाका ने मैच के बाद कहा कि, "मेंडिस दूसरे ज़ोन में हैं, उन्होंने प्रैक्टिस मैच में अविश्वसनीय पारी खेली, पहले गेम में 70+ का स्कोर बनाया और यहां शानदार शतक बनाया और भी आने वाले है। सदीरा वास्तव में अच्छा खेल रहे है। इस विकेट पर हमने 20-25 रन कम बनाये थे। उन्हें श्रेय जाता है, वे वास्तव में अच्छी धीमी गेंदें फेंक रहे थे। मैं उनसे (गेंदबाजों) ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता। हमने उन्हें सरल प्लान दिया हैं। हमें एक्स्ट्रा के बारे में भी सोचना होगा। हमने बहुत एक्स्ट्रा रन दिए। मैदान में भी हमारे पास मौके थे, हमने आज बहुत कुछ गंवाया।"
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 344 रन टांगे। टीम की तरफ से कुसल मेंडिस ने 122(77) और सदीरा समरविक्रमा ने 108(89) रन की शतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने 111 (69) रन जोड़े। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तेज गेंदबाज हसन अली को मिले।