आस्ट्रेलिया के लिए अभी वर्ल्ड कप की शुरुआत नहीं हो पाई है- एंडी बिचेल
आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंडी बिचेल का मानना है कि न्यूजीलैंड की तैयारी इस मैच के लिए आस्ट्रेलिया से कहीं बेहतर है।
नई दिल्ली, 27 फरवरी (Cricketnmore) । आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंडी बिचेल का मानना है कि न्यूजीलैंड की तैयारी इस मैच के लिए आस्ट्रेलिया से कहीं बेहतर है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के हर खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में अब तक खेले तीन मैचों में कुछ न कुछ अपना योगदान जरूर दिया है,जबकि इसके ठीक विपरीत आस्ट्रेलिया के लिए अभी वर्ल्ड कप की शुरुआत तक नहीं हो पाई है।
जरूर पढ़े⇒बांग्लादेश के खिलाफ मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बनाये कई रिकॉर्ड
Trending
वर्ल्ड कप की एक पारी में सर्वाधिक विकेट लेने का इतिहास बनाने वाले बिचेल ने आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने स्तंभ में लिखा कि रग्बी की लोकप्रियता वाले न्यूजीलैंड में भी इन दिनों धीरे-धीरे क्रिकेट की लोकप्रियता में इसी तरह का बढ़ावा देखा जा सकता है।
बिचेल ने कहा शनिवार को जब दोनों आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें, इडेन पार्क में आमने-सामने होंगी तो आधराधिक तौर पर न्यूजीलैंड के समर्थन के लिए वहां समर्थकों का जमावड़ा होगा और वही दूसरी और आस्ट्रेलिया ने शायद ही पहले कभी इतने विरोधी रूप में दर्शकों का सामना किया होगा।
आपको बता दे कि न्यूजीलैंड मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए मैचों में से श्रीलंका, स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों जीत चुका है, जबकि आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र मैच जीता है। आस्ट्रेलिया का दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ गया और उस मैच में अंकों का निर्धारण निश्चित तौर पर आस्ट्रेलिया के पक्ष में नहीं तो जाएगा।
एजेंसी