Advertisement

दस मंजिला इमारत के बराबर तैयार किया गया बल्ला, गिनीज विश्व रिकार्ड की दौड़ में

क्रिकेट को बढ़ावा देने और विश्वकप का जश्न मनाने के लिये एक विशाल बल्ला तैयार किया गया है जो दस मंजिला

Advertisement
Guinness World Record
Guinness World Record ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 10:25 PM

दुबई/नई दिल्ली, 27 जनवरी (CRICKETNMORE) । क्रिकेट को बढ़ावा देने और विश्वकप का जश्न मनाने के लिये एक विशाल बल्ला तैयार किया गया है जो दस मंजिला इमारत के बराबर है और ‘सबसे बड़े बल्ले’ के तौर पर गिनीज विश्व रिकार्ड में शामिल होने की दौड़ में है। इस 32 मीटर लंबे और चार मीटर चौड़े क्रिकेट बल्ले को एक टीवी नेटवर्क ने तैयार किया है और उसे आईसीसी अकादमी में प्रदर्शित किया गया। यह बल्ला आठ से दस मंजिला इमारत के बराबर लंबा है और इसका वजन 950 किग्रा है। यह एक सामान्य बल्ले से लगभग 32 गुना लंबा है। इस बल्ले को समानांतर रखा गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 10:25 PM

बल्ले को तैयार करने वाले ओएसएन टीवी नेटवर्क के मुख्य विपणन अधिकारी हमद मलिक ने कहा, ‘‘हम ऐसा कुछ करना चाहते थे जिसमें हम संयुक्त अरब अमीरात के क्रिकेट प्रशंसकों को शामिल कर सकें और उन्हें यहां बुलाकर यूएई टीम के लिये कुछ कहने का मौका दे सकें। इसलिए हमने यह काम किया। इसका उद्देश्य क्रिकेट के प्रति हमारा जुनून दिखाना है।" नेटवर्क ने कहा, "हम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 की शुरूआत गिनीज विश्व रिकार्ड में शामिल होने के प्रयास के साथ कर रहे हैं।" यह बल्ला मार्च के आखिर तक दुबई में आईसीसी अकादमी में प्रदर्शित किया जाएगा। विश्व कप 14 फरवरी से शुरू होगा। इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में किया जा रहा है।

Trending

(एंजेसी)

Advertisement

TAGS
Advertisement