टिम कटलर इमेज ()
एडिनबर्ग, 29 जून (CRICKETNMORE): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2018 में होने वाले टी-20 विश्व के मुख्य ड्रॉ में दो और टीमों को शामिल कर सकती है। यहां चल रही बैठक में इस बात के भी संकेत मिले हैं कि आईसीसी बोर्ड में सहयोगी (एसोसिएट) राष्ट्रों के प्रतिनिधियों को पूर्ण मताधिकार मिल सकते हैं।
एक स्पोर्ट्स वेबसाईट ने हांगकांग क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी टिम कटलर के हवाले से लिखा, "मैंने जो सुना, उसके अनुसार दो टीमें हर ग्रुप से आगे जाएंगी और सुपर 12 अस्तित्व में आएगा।"
इस बैठक से सहयोगी देशों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर आ सकती है। बैठक में सहयोगी देशों के आईसीसी में प्रतिनिधियों को सभी मत अधिकार देने की संभावना है। इसको लेकर आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने घोषणा भी की, जिसकी पुष्टि इस सप्ताह के अंत तक की जा सकती है।